वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
ललितपुर न्यूज़
कोविड-19 संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए लोगों से अनावश्यक घरों से न निकलने और आवश्यक रूप से मास्क लगाने को लेकर शासन के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को बिना मास्क व दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने प्रभारी अनुज सिंह गंगवार के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया।

सोशल मीडिया सेल से जारी प्रपत्र के जरिए बताया गया है कि मंगलवार को विभिन्न प्रकार के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जिसके अनुसार मास्क धारण न करने वाले 327 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर 41450 रुपये की धनराशि वसूल की गयी। इसके साथ ही दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक सवारी पाये जाने पर 103 वाहन चालकों के खिलाफ 26000 रुपये की धनराशि वसूल की गयी। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे के बाद घोषित लॉकडाउन के मध्य घूमने वाले 47 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर 8000 रुपये की धनराशि वसूल की गयी। वहीं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन 325 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी। इनमें 04 वाहन सीज किये गये तो वहीं चालान के जरिए 282500 रुपये की धनराशि वसूल की गयी। पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग द्वारा सभी जनपदवासियों से आह्वान किया गया कि सभी नागरिक शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें और एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को सुरक्षित रहने में सहायता करें।
रिपोर्ट – राहुल साहू