वाराणसी में गंगा आरती और पन्ड़ो पर लगने वाला कर पूरी तरह से असंवैधानिक -अखण्ड आर्यावर्त निर्माण संघ।।
राज्य सरकार व केंद्र सरकार से दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
वाराणसी नगर निगम में गंगा आरती और धार्मिक अनुष्ठान करने वाले पंन्डो का वार्षिक शुल्क लगाने का नया नियम बुधवार से जो लागू किया है को पूरी तरह से धर्म और कानून विरुद्ध है ऐसे नियम व कानूनों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
वाराणसी नगर निगम के इस नए नियम के विरोध करते हुए अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भूपेश शर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम द्वारा गंगा आरती धार्मिक अनुष्ठान करने वाली पंन्डों पर जो वार्षिक शुल्क वसूलने का जो नया नियम बुधवार से लागू किया है।
वह पूर्व में लिए जाने वाले जजिया कर से कम नहीं ऐसे शुल्क धर्म विरुद्ध ही नहीं बरन कानून विरुद्ध भी होते हैं उन्होंने बताया कि इसके विरोध में वाराणसी के पुरोहित समाज और गंगा आरती मंडल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है हमारा संघ उन्होंने ऐसे कर को शीघ्र खत्म करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है और चेतावनी भी दी है कि अगर ऐसे जजिया कर रूपी शुल्क को बसुलने वाले नए नियम को जल्द से जल्द हटाकर दोषी अफसरों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो इस प्रकरण पर प्रदेश में एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा हमारा संघ।