वाराणसी: सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों पर खुला कोरोना हेल्प डेस्क सेंटर
सरकारी कार्यालयों एवं पुलिस थानों में भी कोरोना हेल्प डेस्क सेंटर
कोरोना हेल्प डेस्क सेंटर में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर के साथ-साथ कोरोना से निपटने के लिये जागरूकता संबंधी जानकारी की भी है व्यवस्था
वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों पर ओपीडी क्षेत्र में तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में कोरोना हेल्प डेस्क सेंटर की स्थापना की गई है। हेल्पडेस्क सेंटर पर इम्फारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता एवं तैनाती सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही आने-जाने वाले लोगों का थर्मल सकैनिग के साथ ही सैनियाइज़ की भी व्यवस्था किया गया है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -24, ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -06, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-02, ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -08, ग्रामीण अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-22 सहित कुल 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना हेल्पडेस्क स्थापित किया जा चुका है। इसके अलावा आयुक्त के मण्डलीय कार्यालय, जिलाधिकारी के कार्यालय कलेक्ट्रेट, विकास भवन, नगर निगम कार्यालय, विकास प्राधिकरण कार्यालय, तीनों तहसील क्रमशः सदर, पिण्डरा व राजातालाब, सभी विकास खण्ड कार्यालय क्रमशः सेवापुरी, आराजीलाइन, पिण्डरा, काशीविद्यापीठ, चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ व बड़ागाँव, जनपद के सभी 27 पुलिस तथा एक महिला पुलिस थाना सहित 28 थानों के अलावा अन्य मण्डल एवं जनपद स्तरीय कार्यालयों में भी कोरोना हेल्प डेस्क का स्थापना किया जा चुका है।
रिपोर्ट: अनुराग तिवारी