वर्णी कॉलेज पर बिना मास्क वाहन चालकों के खिलाफ हुये चालान
ललितपुर न्यूज : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए शासन द्वारा प्रत्येक शनिवार-रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इन दो दिवसों में आवश्यक वस्तुएं यथा दूध, मेडीकल व सब्जी की दुकानों को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखे जाने एवं अनावश्यक रूप से लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगायी गयी है। घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
इसी क्रम में रविवार को नई बस्ती चौकी पुलिस ने वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाते हुये कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नई बस्ती चौकी इंचार्ज संदीप सिंह सेंगर ने अपनी टीम के साथ वर्णी कॉलेज तिराहा पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया।
रिपोर्ट – राहुल साहू