वर्षों का इंतजार खत्म, रामलला की भव्य मंदिर निर्माण की शुभ तिथि तय, 5 अगस्त को PM करेंगे भूमिपूजन
रामलला विराजेंगे अपने भव्य मंदिर में
5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी आएंगे अयोध्या
राम मंदिर की शुभ घड़ी आ गई है। जिन लोगों ने रामलला की मंदिर निर्माण की लिए लंबा संघर्ष किया, इस पूरे आंदोलन में अपने जीवन के कई साल लगा लिया, उन सब का इंतजार अब खत्म हो चुका है। हम सब के प्यारे रामलला विराजेंगे अपने भव्य मंदिर में। शनिवार को मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग के बाद भूमिपूजन की तारीख तय की गई थी। उसके बाद PMO को भेजी गई थी भूमिपूजन का न्योता।
5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी अयोध्या आएंगे और मंदिर का शिलान्यास करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। 300 लोगों को भूमि पूजन का न्योता दिया गया है। मंदिर आंदोलन से जुड़े नेता भी भूमिपूजन में मौजूद रहेंगे। 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से पूरे कार्यक्रम की शुरूआत होगी और 3 घंटे तक होगी पूजन। मंदिर निर्माण का कार्य 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
ठीक 1 साल पहले 5 अगस्त को ही आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से खत्म किया गया था और इसी ऐतिहासिक दिन को राम मंदिर का पूजन होना एक बहुत बड़ी बात है। विपक्ष से किनको न्योता मिला है इसपर अभी संशय है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के रुकने और ठहरने का इंतजाम किया जाएगा।