अलीगढ़ कोतवाली खेर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कागजात लाइसेंस हेलमेट ना होने पर किए गए चालान
अलीगढ़ खैर कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ पलवल हाईवे पर फर्राटा भरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन स्वामियों के खिलाफ कोतवाली खेर गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अलीगढ़ पलवल हाईवे पर फर्राटा भर रहे चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों को पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग के लिए रोक कर वाहनों की चेकिंग और वाहन स्वामियों से गाड़ियों के कागज चेक करते हुए लाइसेंस कागजात और हेलमेट न मिलने पर चालान भी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर कोतवाली खेर प्रभारी प्रवेश कुमार ने कोतवाली खैर गेट के सामने अलीगढ़ पलवल हाईवे पर गुजर रहे चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन स्वामियों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा अलीगढ़ पलवल हाईवे पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सड़कों पर फर्राटा भर रहे चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लेते हुए गाड़ियों के कागजात चेक किए गए इसके साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा दो पहिया वाहन स्वामियों के पास कागजात लाइसेंस और हेलमेट ना मिलने पर चालान भी काटा गया।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़