विभागीय उदासीनता से कंटेनमेंट जोन में पेयजल आपूर्ति बाधित
ललितपुर न्यूज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भले ही सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन आवश्यक चीजों की आपूर्ति में विभागीय उदासीनता ने लोगों को विवश कर दिया है। शहर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना पॉजीटिव मामलों के सामने आने के बाद ऐसे इलाकों को कंटेनमेन जोन घोषित कर दिया गया और लोगों के अनावश्यक घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी। लेकिन कंटेनमेन जोन में पेयजल आपूर्ति के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित रहती है, जिस कारण मध्यम व गरीब तबके के लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों की अनायास ही भीड़ हैण्डपम्प पर जमा हो जाती है, जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने की संभावना बलवती रहती हैं।
रिपोर्ट: राहुल साहू