Video : गर्लफ्रेंड संग घूमना पड़ा महंगा, बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिला, फिर ‘हेलमेट मैन’ ने बदली किस्मत
ग्रेटर नोएडा में एक युवक के लिए बिना हेलमेट के गर्लफ्रेंड संग घूमना मुसीबत बन गया। उसकी बाइक का फ्यूल खत्म हो गया, और जब वह सूरजपुर के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा, तो कर्मचारियों ने उसे तेल देने से इनकार कर दिया। लाइन में लगे अन्य बाइक सवारों को पेट्रोल मिल रहा था, लेकिन इस युवक को गुनहगार की नजर से देखा जा रहा था, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था।
video
https://youtube.com/shorts/wBLdFf-YtIk?si=CYfN0Y7GfaE4PoEI
हालांकि, किस्मत ने कुछ देर बाद करवट ली जब ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ नाम से मशहूर मानवता के प्रतीक राहुल कुमार उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने न केवल युवक की मदद की बल्कि हेलमेट पहनने के महत्व पर भी जागरूकता फैलाई।
उत्तर प्रदेश में हेलमेट क्यों जरूरी हो गया?
उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। सड़क हादसों में बढ़ती मौतों को देखते हुए ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने से न केवल दुर्घटना में जान जाने का खतरा बढ़ता है, बल्कि नियम तोड़ने पर भारी चालान और पेट्रोल न मिलने जैसी सख्त कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है।
इसके पीछे सरकार की मंशा लोगों को हेलमेट पहनने के लिए बाध्य करना नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हेलमेट पहनने से सिर की चोटों से बचाव होता है, जो सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा जानलेवा साबित होते हैं। यही कारण है कि पुलिस प्रशासन और जागरूकता अभियानों के जरिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।