Video:मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बंद कराई दुकान/साथ ही जुर्माना भी
बहराइच ब्रेकिंग:
बहराइच अरविंद मेडिकल स्टोर के कर्मचारी को सिटी मजिस्ट्रेट ने लापरवाही बरतने के लिए लगाई फटकार।
छावनी बाजार स्थित अरविंद मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन नहीं हो रहा था और बिना मास्क के दवा का वितरण किया जा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए दुकान बंद कराया साथ ही ₹1000 का चालान भी काटा गया। लोगों को दूसरे की जान की परवाह नही ये बात थोड़ी बहुत समझी जा सकती है लेकिन अपनी जान की भी चिंता नहीं है, ये आश्चर्यजनक और निराशाजनक भी है। सरकार कड़ाई से नियम का पालन हमारी सुरक्षा के लिये करवा रही है। इसमें उनका कोई व्यतिगत लाभ नही है। यह कब समझेंगे लोग?
रिपोर्ट: शुभम् मिश्रा
बहराइच 9161964849