विद्युत विभाग द्वारा शहर में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन करेंगी बुंदेलखंड विकास सेना – हरीश कपूर (सेना प्रमुख)
ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास का एक विशाल धरना प्रदर्शन स्थानीय कम्पनी बाग में विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में किया गया । उक्त प्रर्दशन में भीषण उमस भरी इस गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग की अकर्मणता के कारण बार बार होने वाली कटौती को लेकर चिंता व्यक्त की गई । बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि ललितपुर जनपद में ऊपर से तो बिजली भरपूर आ रही है परन्तु स्थानीय विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जनपद और शहरवासियों को पूरी तरह बिजली नहीं मिल पा रही है । बिजली तारों और ट्रान्सफार्मरों का सही समय पर मेन्टीनेन्स न होने के कारण बार बार होने वाली फाल्ट के कारण ललितपुरवासियों के बिजली नहीं मिल पा रही है और लोग भीषण उमस भरी गर्मी में कीड़ें-मकोंडों,की तरह जीवन जीने को मजबूर हैं ।
फाल्ट होने पर जो फाल्ट आधा घंटे में दुरुस्त हो जाना चाहिए उसे विभाग 3-4 घंटे में भी दुरुस्त न कर पाता है । उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले नही तो बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन झेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उ. प्र. के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने समीक्षा के दौरान पाया भी कि ललितपुर में मेन्टीनेन्स के अभाव में ज्यादा लाईनलॉस हो रहा है । इसके बाबत उन्होंने अधिकारियों को चेताया भी है । बैठक में मुन्ना त्यागी , अमरसिंह , राजकुमार कुशवाहा , प्रदीप सोनी , कदीर खां , अमान साहू , विजय कुशवाहा , खुशीलाल कुशवाहा ,राहुल बरार , हनुमत कुशवाहा , भैयन कुशवाहा , खुशाल बरार , कामता प्रसाद , गोलू वाल्मीकी , प्रतीक सेन ,कामता भट्ट आदि उपस्थित रहे ।
- आप हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
- आप हमारे Whats App ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
- आप हमारे Facebook Page को लाइक करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News
- आप हमें Twitter पर Follow करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News
- आप हमें Instagram पर Follow करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News

ललितपुर


