विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर, पाली विद्युत व्यवस्था के चरमराई
पाली ललितपुर ।कस्बा पाली के समस्त विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर जाने के कारण आज सुबह से पाली की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। कस्बा पाली में आज सुबह से ही लाइट ना आने के कारण नगर में पसरा अंधेरा नगर वासियों का कहना है कि आज सुबह से लाइट ना आने के कारण समस्त विद्युत यंत्र डिस्चार्ज हो गए हैं जिस कारण व्यापार में भी दिक्कत आ रही है साथ में विद्युत समय से ना मिलने के कारण लोगों को जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा समय पर पेयजल वहीं विद्युत कर्मचारी का कहना है कि लाइन फाल्ट पर है अभी कुछ पता नहीं लाइट कब आएगी क्योंकि विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3687746064611357&id=1502322129820439
रिपोर्ट : राहुल साहू, जगदीश राय