विकरु गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाई विकास दुबे की मौत का जश्न
कानपुर: बीते शुक्रवार को कुख्यात हत्यारा विकास दुबे का एनकाउंटर हो गया। उसके मौत के बाद बिकरु गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया। विकरु गांव के ANI को बताया कि आज ऐसा लग रहा है कि हमसब आजाद हो गए हैं। आतंक के एक बहुत बड़े युग का अंत हो गया है। हम सब बहुत खुश हैं बहुत खुश हैं।
बताते चलें कि कानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की तीन गाड़ियों के साथ विकास को सड़क मार्ग से उज्जैन से कानुपर लाया जा रहा था। विकास को पुलिस जिस गाड़ी में ला रही थी उसके आगे पीछे पुलिस की दो अन्य गाड़ियां भी साथ चल रही थीं। तभी सचेंडी थाने के 1 किलोमीटर आगे बर्रा थाने के पास बारिश के कारण गाड़ी पलट गई। जिसके बाद विकास दुबे ने पुलिसवालों की हथियार छीनकर भागने की कोशिश की । इस दौरान मुठभेड़ में वो मारा गया।
फ़ोटो साभार: ANI