विकास भवन में सांसद जन सुविधा केन्द्र का सांसद संगम लाल गुप्ता ने किया उद्घाटन
जनपद के विकास भवन में आज सांसद संगम लाल गुप्ता ने सांसद जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस जन सुविधा केन्द्र पर भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जायेगा। यहां पर कम्प्यूटर सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध रहेंगी।
यह कार्यालय विकास भवन के ग्राउण्ड फ्लोर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के निकट बनाया गया है। इस दौरान विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0सी0 शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, विवेक उपाध्याय सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित