विकास दुबे की पत्नी, ऋचा दुबे ने दिया हथियार उठाने की धमकी…कहा, सबको सबक सिखाऊंगी।
कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार देर रात कानपुर के भैरोघाट में कर दिया गया। अंतिम संस्कार में विकास दुबे की पत्नी ऋचा और बेटा भी उपस्थित रहे।
मीडियाकर्मियों पर भड़की विकास की पत्नी:
इस दौरान विकास दुबे की पत्नी मीडियाकर्मियों पर भड़क गई और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने लगी। ऋचा दुबे ने इस दौरान सबको सबक सिखाने और जरूरत पड़ने पर हथियार उठाने की भी बात कही। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ऋचा दुबे ने कहा, ‘एक-एक सबक सिखाऊंगी, अगर जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी।’
पत्रकारों के पूछने पर एनकाउंटर को सही बताया:
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या आपके पति के साथ सही हुआ है? इसपर ऋचा दुबे ने कहा, ‘हां सही हुआ है…’ हालांकि ये बात उन्होंने चीख कर गुस्से में कहा और मीडियाकर्मियों को चले जाने को बोला। इसके साथ ही ऋचा ने कहा कि जो गलत करता है उसे सजा मिली। जो जैसा करेगा उसके साथ वैसा ही सलूक होता है। ये बात और है कि ये सब कहने का उनका लहजा सहज नही था।
पूछताछ के बाद पुलिस ने ऋचा और बच्चे को रिहा किया:
ऋचा दुबे और बच्चे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन दोनों को रिहा कर दिया है। पुलिस वालों का कहना है कि इस हत्याकांड में उसकी पत्नी की कोई भूमिका नही पायी गई है। ये दोनों उस वक्त विकरू में मौजूद नही थे।