260 विकास कार्यों का प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

ललितपुर न्यूज : आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव द्वारा जिला पंचायत के 260 निर्माण कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री जिन्तेन्द्र खटीक द्वारा किया गया।

प्रभारी मंत्री/मुख्य अतिथि द्वारा लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। कुल 260 निर्माण कार्य जिनकी अनुमानित लागत 22.82 करोड़ है, जिसमें पेवर ब्रिक्स, सम्पर्क मार्ग , सी.सी., शमशान घाट, प्रतीक्षालय, पुलिया, कांजीहाउस, वर्कशेड /टीनशेड घाट, चबूतरा, रैन बसेरा, नाला/नाली निर्माण, बाउण्ड्रीवाल, शौचालय , विद्यालयों में कक्ष, दुकान, रिटर्निंग वॉल, चौपाल तथा गड्ढामुक्त सड़कें सम्मलित है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा जिला पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों को जनोपयोगी बताया गया।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा जिला पंचायत के कार्यों की सराहना की गयी। अवषेश कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देष देते हुये ठेकेदारों से कड़ाई से कार्य कराने के निर्देष दिये गये। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल नामदेव द्वारा किया गया है।

अन्त में अपर मुख्य अधिकारी सन्तोश कुमार सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला पंचायत परिसर में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, सहकारी बैंक अध्यक्ष हरिराम निरंजन, बब्बू राजा बुन्देला, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक तथा जिला पंचायत सदस्य मान सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह यादव, श्रीमती अतलदेवी यादव, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती कृष्णाराजे , श्रीमती रचना दुबे, श्रीमती सरिता यादव, वंशीधर , श्रीमती वन्दना देवी, श्रीमती गुड्डी सहरिया, अतर सिंह, श्रीमती बबीता कुमारी, श्रीमती बेटीबाई, श्रीमती सुधा सोनी, चन्द्रशेखर खरे, श्रीमती अन्जू (बबीता), खिलान सिंह, श्रीमती सुखदेन राजपूत, श्रीमती कमलेश देवी, फूलसिंह यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *