विराट कोहली अनुष्का शर्मा को पुत्र रत्न की प्राप्ति, जाने क्या रखा बेटे का नाम
विराट कोहली एक बार फिर पिता बन गए हैं। विराट कोहली ने अपने इंस्टा हैंडल से बताया कि 15 फरवरी को उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम ‘अकाय’ रखा गया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में क्या लिखा?
बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दूसरी बार पेरेंट्स बनने की जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा है कि हम वामिका के छोटे भाई अकाय का वेलकम करते हैं. हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत लम्हों में आप लोगों से दुआ की कामना करते हैं. साथ ही हम अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी को बनाए रखे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अकाय नाम तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इंटरनेट पर अकाय नाम का मतलब ढूंढ़ रहे हैं.
जब से खबर आई है कि विराट कोहली के घर बेटे अकाय का जन्म हुआ है, तब से कुछ आलोचकों के सीने पर सांप लोट रहा है। सब एक सुर में कह रहे हैं कि विराट कोहली ने इस चक्कर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस कर बहुत गलत किया। यहां तक कि न्यू बॉर्न बेबी के प्रति भी दुर्भावना से ग्रस्त बातें लिखी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि जिस विराट कोहली ने पिता के निधन के बाद भी रणजी ट्रॉफी में बैटिंग की थी, वह वाइफ के गर्भवती होने की वजह से टेस्ट सीरीज नहीं खेला। विराट कोहली अब बदल गया है और उसके मन में देश के प्रति पहले की तरह प्यार नहीं रहा। ऐसे में विराट कोहली को परमानेंटली टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए।
ऐसे आलोचक सिर्फ मौके की तलाश में रहते हैं। जिस खिलाड़ी ने लगातार देश को खुशियां दी हैं, वह अकाय की खुशी अपने परिवार के साथ बांटना चाहता था। वह नहीं चाहता था कि बेटे की पहली किलकारी सुनने से महरूम रह जाए। विराट कोहली ने खुद सीने पर पत्थर रखकर यह फैसला लिया होगा। जिस दिन विराट ने बेटे के जन्म का ऐलान किया, उस दिन बधाई देने की बजाय गाली देना शर्मनाक है। अगर विराट टेस्ट सीरीज खेल भी लेता, तो उसका सारा ध्यान अपने होने वाले बच्चे की तरफ लगा रहता। ऐसे में निश्चित तौर पर विराट कोहली गेम पर पूरी तरह कंसंट्रेट नहीं कर पाते। यह खेल के साथ भी धोखा होता। इसलिए विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ रहना उचित समझा। इतनी सी बात उन लोगों को समझ नहीं आएगी, जो क्रिकेट से सच्ची मोहब्बत नहीं करते।
कोहली 2017 में अनुष्का से की थी शादी
विराट कोहली ने 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। 2021 में दोनों ने खूबसूरत बेटी को जन्म दिया। विराट और अनुष्का की बेटी का नाम वामिका है। विराट फिलहाल भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने निजी कारणों के चलते इस सीरीज से छुट्टी ली है। दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के लिए 113 टेसट, 292 वनडे और 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 8848, 13848 और 4037 रन बनाए हैं।