काम पूरा करके चला जाऊंगा, फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा:- विराट कोहली

इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं। दुनियाभर में क्रिकेट को लोग आज उनके नाम से जान रहे हैं। साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने लगभग एक दशक से भी ज्यादा इस खेल पर राज किया है। धीरे-धीरे अब वो समय भी करीब आ रहा है जब विराट इस खेल से रिटायर हो जाएंगे। विराट कोहली को यह बात अच्छी तरह से पता है कि उन्हें भी कभी ना कभी क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। उन्होंने बताया कि वह अपने करियर का अंत करने से पहले सबकुछ करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि संन्यास के बाद उन्हें किसी बात का मलाल ना हो। वह अपने क्रिकेट करियर को अपना सबकुछ देना चाहते हैं।

इस बीच आरसीबी की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें 35 वर्षीय खिलाड़ी को अपने संन्यास पर चर्चा करते देखा जा रहा है। उन्होंने कहा , मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। एक बार काम पूरा हो जाये तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा , जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं। यही मेरी प्रेरणा है।

विराट कोहली का कहना है कि एक बार क्रिकेट से जाने के बाद वह कुछ समय नजर भी नहीं आएंगे। कोहली आईपीएल में इस सीजन में अब तक का रिकॉर्ड आठवां शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिये 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं।  कोहली ने कहा हर खिलाड़ी के कैरियर का अंतिम समय आता है। मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैंने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता। कोहली अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य हैं और इस बार फैंस को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं। विराट कोहली भी अपने मौजूदा फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जारी रखना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *