विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यालय कुंडा का लालगंज में हुआ उदघाटन।
प्रतापगढ़ : कुंडा विश्व हिन्दू परिषद के कुंडा जिले के कार्यालय लालगंज में बनाया गया जिसका उदघाटन आज 10-08-20 को किया गया इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री संजय उपाध्याय जी, जिला उपाध्यक्ष उदय मिश्र जी,जिला कोषध्यक्ष अभय शंकर जी, मातृ शक्ति संयोजिका पूनम जी,लालगंज प्रखंड अध्यक्ष पुल्लू ओझा जी,सुशील ओझा जी,उमेश शुक्ला जी, गणेश जायसवाल जी, रामजीत यादव जी, शंभूनाथ शुक्ला जी नरेंद्र जायसवाल जी,और पंडोही गुप्ता आदि उपस्थित रहे।