वृद्ध ने गांव के दबंग लोगों पर लगाया अवैध कब्जा करने का आरोप 

ललितपुर न्यूज़:

ललितपुर थाना नाराहट निवासी  मौनलाल पुत्र तिजू अहिरवार ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके नाम से आराजी संख्या 2146 रकवा 0-660 है। भूमि ग्राम नाराहट मे दर्ज कागजात माल में चली आ रही है एवं विपक्षी जन का कोई संबंध व सरोकार नहीं है। फिर भी वह आए दिन हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से आमादा हो रहे हैं । जब भी हम अपनी जमीन पर मकान बनाने जाने हेतु कार्य करते हैं तो विपक्षी जन लखन पुत्र कनाई हल्कू पुत्र कनाई हरगोविंद पुत्र कनाई फूलबाई पत्नी लखन सुनीता पत्नी हरगोविंद राधापुर वाली पत्नी हल्कू निवासी नाराहट एक राय होकर अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आ जाते हैं व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं।  हम लोगों को मकान नहीं बनाने दे रहे हैं जबकि हमारी जमीन के पीछे विपक्षी जन की जमीन है वह मकान बना रहे हैं एवं हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में यह लोगों को कब्जा करने से रोका जाए  विपक्षी जन अपने हिस्से की जमीन बेच दी है। क्रेता  मकबूल खान भी गाली गलौज कर हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं । वृद्ध ने इसकी शिकायत थाना नाराहट में की थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आज पीड़ित ने जिलाधिकारी से अवैध कब्जा रोके जाने की मांग की है।

रिपोर्ट: राहुल साहू खिरिया
पंकज कुमार रायकवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *