व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर न्यूज़
मवेशी बाजार में 20 मिंट की बारिश में गम्भीर जल भरावकी स्तिथि बनी हुई हैं नगरपालिका की खुली पोल नगर सेक्टर मबेशी बाजार के व्यापारियों उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मबेशी बाजार में जलभराव की समस्या को लेकर एक ज्ञापन नगर पालिका ईओ एवं उप जिलाधिकारी महोदय दिया गया जिसमें मांग की गई कि जितने भी व्यापारियों का जल भराव से नुकसान हुआ हैं।

उनको मुआवजा दिया और जलभराव समस्या का निदान किया जाए अन्यथा की स्थिति में व्यापार मंडल के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट – राहुल साहू