यूपी के इन जिलों में होगी ओलावृष्टि, बिजली गिरने की भी आशंका!
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की भी आशंका है। पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विभोक्ष का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बारिश के साथ ओले और बिजली गिर सकती है। शनिवार को पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं रविवार को लखनऊ के साथ ही पूरी यूपी में इसका प्रभाव दिखाई देगा।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 3 फरवरी से पश्चिमी और मध्य जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी, जो धीरे-धीरे 4 फरवरी तक पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लेगी। पूरे उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही छिटपुट ओलावृष्टि भी हो सकती है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, आगरा और दिल्ली एनसीआर में अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, बारिश की गतिविधियां लंबे समय तक नहीं रहेगी। 5 फरवरी को बारिश की तीव्रता काफी कम हो जाएगी और 6 फरवरी तक शुष्क मौसम वापस आ जाएगा। मौसम खराब होने की वजह से कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को जिन जिलों में बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है उनमें आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बटेली, बिजनौर, बुलंदशहर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं।