WhatsApp : अब करे ऐसे किसी शख्स से चैट जो व्हाट्सएप इस्तेमाल ही नहीं करता… जाने और भी नए फीचर…

व्हाट्सएप लगातार नए अपडेट अपने यूजर के लिए लाता  रहता है ऐसे में एक और अपडेट यूजर को मिलने वाली है यानी जो नॉन व्हाट्सएप यूजर्स है, अब ऐसे शख्स से बात करने के लिए व्हाट्सएप थर्ड पार्टी चैट का सुविधा देने जा रहा है। कभी कभी ऐसा होता है, हम किसी ऐसे आदमी को कुछ चैट के माध्यम से भेजना चाहे, जो व्हाट्सएप इस्तेमाल ही नहीं करता। लेकिन व्हाट्सप्प ने अब ये संभव कर दिखाया है।

आपको बताते चले कि अभी केवल ये सुविधा IOS बीटा यूजर्स को मिल चूका है कंपनी का दावा है कि अपने सभी यूजर्स के लिए ये सुविधा इस वर्ष के मार्च तक मिल जाएगी। आप अपने व्हाट्सएप को समय समय पर अपडेट करते रहे।

अब आसानी से कर पायेंगे बड़ी फाइलों को शेयर

व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर आने वाला है। दरअसल व्हाट्सएप में बड़ी फाइलों को शेयर करना लंबे समय से एक समस्या है। मेटा कंपनी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए व्हाट्सप्प कंपनी एक नया फाइल सिस्टम ला रही है, इस सुविधा के आने से यूजर एक-दूसरे के बीच बड़ी फाइलें और एचडी फोटो-वीडियो को ठीक उसी तरह से शेयर कर सकेंगे।

इसी के चलते मेटा ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप  में एक नया फाइल शेयरिंग सिस्टम आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप  के यूजर्स एक-दूसरे के बीच बड़ी फाइलें और एचडी फोटो-वीडियो को ठीक उसी तरह से शेयर कर सकेंगे जिस तरह से शेयरइट और एंड्रॉयड के नियरबाय के जरिए शेयर होती हैं। इस सुविधा के आने से यूजर्स नियरबाय शेयर की तरह फाइल शेयर कर सकेंगे।

नए फीचर का नाम

इस नए फीचर का नाम (People Nearby) होगा।  इसके इस्तेमाल के लिए आपको और जिस व्यक्ति के साथ आप फ़ाइल शेयर करना चाहते हैं, दोनों को ही व्हाट्सएप में पीपल नियरबाय सेक्शन में जाना होगा, इसके बाद फ़ाइल भेजने वाला व्यक्ति फ़ाइल चुन लेगा और उसे शेयर करने के लिए अपने डिवाइस को हिलाएगा। आपको बता दे कि इसका ऑप्शन एप में ही मिलेगा। इसकी मदद से बिना नंबर शेयर किए आप फाइल शेयर कर सकेंगे। आपको सामान्य भाषा में कहें तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप फाइल शेयर के लिए भी कर सकेंगे। यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रहेगा, मतलब आपके द्वारा भेजी गई फ़ाइलें पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *