मुथूट फ़िनकॉर्प लिमिटेड के द्वारा आगरा मयूर कॉम्प्लेक्स शाखा में वोमेंस डे मनाया गया
वोमेंस डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार 8 मार्च 2024 को भगवान टाकीज स्थित मुथूट फ़िनकॉर्प लिमिटेड के सीनियर शाखा प्रबंधक अंकित चतुर्वेदी व उनकी पूरी टीम के द्वारा मुथूट फ़िनकॉर्प की भगवान टॉकीज स्थित आगरा मयूर कॉम्प्लेक्स शाखा में वोमेंस डे मनाया गया।
इस प्रोग्राम में ‘इंडिया राइज़िंग – स्वंय सेवी संस्था’ की कार्यकारिणी महिलाओं को आमंत्रित किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपने विचार व्यक्त किए तथा महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए उपायों पर मंथन किया गया, साथ ही भेद भाव मिटा के समानता के बीच उनके अधिकारों की बात की गई।
इसके अलावा इस दिन का मक़सद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने का है ताकि उन्हें उनका हक़ मिल सके और वह समाज में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें।
इस दौरान कम्पनी के वर्तमान प्रोडक्टों की विस्तृत जानकारी भी दी गयी इस दौरान कंपनी के अन्य स्टाफ़ अरविंद शुक्ला, प्रीति कुमारी एवम् नरेंद्र कुमार मौजूद रहे ।