वी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया विश्व ओजोन दिवस
छात्र-छात्राओं ने ओजोन डे के उपलक्ष्य पर ओजोन परत की सुरक्षा और महत्व को दर्शाया।
आज वी. एस. मेमोरियल पब्लिक में ओजोन परत की सुरक्षा और उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। क्योंकि इस दिन ओजोन परत की सुरक्षा और उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है।
विद्यालय के नौनिहाल सच, अक्षिता, यश, समृद्धि, साक्षी, शिवम, अथर्व, संकल्प, आराध्या,यशस्वी, यशी, इच्छिता, आस्था, हर्षिता आदि ने पोस्टर-श्लोगन, गायन,भाषण और कविता के माध्यम से दर्शाया कि यह दिन हमारे पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ओजोन एक मात्र ऐसी गैस है जो सूर्य की हानिकारक UV किरणों को अवशोषित करती है और धरती पर जीवन को सुरक्षित रखती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस सुनीता कनौजिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर ओजोन परत कमजोर हो जाए या उसमें छेद हो जाए, तो यह किरणें सीधे धरती पर पहुंच सकती हैं, जिससे त्वचा कैंसर, आंखों की समस्याएं और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। अतः हमें इसकी सुरक्षा और संरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
अंत में विद्यालय प्रबन्धक श्रीमती अलका सिंह ने छात्र-छात्राओं को ऐसे जगरुकता-पूर्ण कार्यक्रम के लिए सराहा और कहा कि ओजोन परत बचाने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश जन जागरूकता के तौर पर ऐसे ही निरन्तर प्रतिबद्धता से करना होगा। इस मौक़े पर विद्यालय शिक्षक उमेश गुप्ता और शिक्षिका विजया रश्मि व ज़ेबा नाज़ उपस्थित रहीं।