वी. एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर गूंजा ‘ॐ’, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने साधा तन-मन-आत्मा का संतुलन।

चलो, योग से जोड़ें जीवन को — स्वस्थ रहें, समर्पित रहें

प्रतापगढ़, मीरा भवन। वी. एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर एक दिव्य योगधाम में परिवर्तित हो गया, जहाँ छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर योगाभ्यास कर तन, मन और आत्मा का समन्वय साधा।

कार्यक्रम का शुभारंभ योग शिक्षक यजुवेंद्र जी द्वारा ॐ ध्वनि और गायत्री मंत्र के मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने सभी को योगाभ्यास की महत्ता समझाते हुए क्रमशः वज्रासन, वक्रासन, गोमुखासन, ब्रह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम-विलोम, पद्मासन, ताड़ासन, शवासन, सूर्य नमस्कार आदि आसनों का अभ्यास कराया।

योग सत्र की थीम थी “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”, यह थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के विचार को बढ़ावा देती है।
जिसे बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूर्ण मनोयोग और अनुशासन के साथ आत्मसात किया।

इस अवसर पर विद्यालय के योग साधक वैष्णवी, यजत, संचिता और नित्या ने अद्भुत लचीलापन, संतुलन और एकाग्रता का परिचय दिया और क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए।

विद्यालय के व्यवस्थापक श्री धीरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा:
“योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन की एक शैली है, जो शरीर, विचार और आत्मा को जोड़ती है। आज की व्यस्त दिनचर्या में योग ही वह माध्यम है, जो हमें मानसिक शांति और आत्मिक स्थिरता प्रदान करता है।”

कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका सिंह व श्री राकेश सिंह ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा:
“योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यह न केवल रोगों से रक्षा करता है, बल्कि जीवन को अनुशासन, शुद्धता और आत्म-साक्षात्कार की ओर भी ले जाता है। हमें चाहिए कि हम इसे अपनी दिनचर्या में अपनाएं और आने वाली पीढ़ी को भी इसके लाभ से परिचित कराएँ।”

कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ और सामूहिक जयघोष के साथ हुआ, जिसमें योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा सभी को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *