लखनऊ: योगी सरकार कोरोना बढ़ते संक्रमण को लेकर के बहुत चिंतित है जिसके लिए कई अलग-अलग निर्णय प्रदेश सरकार को लेने पड़ रहे हैं। जिसमें जनता का साथ देना आवश्यक है ताकि इस वैश्विक मारामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।
ज्ञात हो कि प्रदेश में जब से अनलॉक हुआ है तब से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होती चली जा रही है लेकिन वही खुशी बात यह है कि प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या भी और प्रदेशों से बेहतर है।
यूपी सरकार का ‘मिनी लॉकडाउन’ फार्मूला
संक्रमण नियंत्रण के लिए अब होगा ‘मिनी लॉकडाउन’। यूपी में अब हर हफ्ते साप्ताहिक लॉकडाउन लागू होगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर, हफ्ते में 2 दिन सभी दफ्तर, बाजार बंद रहेंगे। सरकार के फैसले में जनसहयोग अतिआवश्यक है। तभी इस महामारी को पूर्णतया समाप्त किया जा सकता है।
शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन
पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का फैसला किया गया है। सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बाजार। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये ऐसा फैसला किया गया है।