YouTube की तरह अब X पर कमाई का हिस्सा भी यूजर्स के साथ होगा शेयर, एलन मस्क का ऐलान
एलन मस्क ने एक्स पर किया पोस्ट
एलन मस्क के मुताबिक, यह नया बदलाव यूजर्स के लिए कमाई या मॉनिटाइजेशन के नये तरीके लेकर आएगा। वीडियो और सब्सक्रिप्शन से जो भी कमाई होगी वो कंटेट क्रिएटर्स को दी जाएगी। एक्स इसमें यूट्यूब की तरह ही ऐड और सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूजर्स के साथ शेयर करेगा।
टोस्का मस्क के जवाब में किया पोस्ट
एलन मस्क का कहना है कि एक्स यूजर्स अब फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं। अपनी बहन और स्ट्रीमिंग सर्विस पेशनफ्लिक की को-फाउंडर टोस्का मस्क को जवाब देते हुए ही मस्क ने ये ट्वीट किया। टोस्का ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोग अब एक्स पर फिल्म देख रहे हैं। यह काफी अच्छा है।
एक्स पर आ रहे ये फीचर
एलन मस्क ने अपने फॉलोअर्स को ये भी जानकारी दी है कि जल्द ही ‘एआई ऑडियंस’ फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से आप एड के लिए अपनी टारगेट ऑडियंस तक जल्द ही पहुंच सकते हैं। इसके अलावा एक्स पर एक दूसरा फीचर पासकी भी एंट्री लेने जा रहा है। अभी इसे पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। हाल ही कंपनी ने डेटा को सेफ रखने के लिए कुछ यूजर्स के लिए पासकी फीचर को रोलआउट किया था। पासकी फीचर का सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि यूजर्स अपने एक्स अकाउंट को पासवर्ड की जगह सिर्फ फिंगर प्रिंट आईडी के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं।