यूरिया नही मिलने से ग्राम पंचायत सिधौना के किसानो में रोष
लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी तहसील निघासन के ग्राम पंचायत सिधौना के किसान भाइयों का कहना है यूरिया खाद नहीं मिल रही 8 से 10दिन बीत गये कही क्षेत्र में यूरिया नहीं मिल रही धान की फसल व गन्ना की फसल को नुकसान पहुंच रहा हैं सिधौना के खाद व्यापारी दुकानदार से बात की मनदीप सिंह ,रामशंकर दामोदर का कहना है यूरिया खाद पूरे निघासन बलाक मैं कहीं नहीं है व माल आ नहीं रहा और अभी पता नहीं कब तक आए माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कुछ निघासन ब्लाक में देखें समुह किसान व दुकानदार को ताकि उनकी समस्या को जल्द से जल्द निदान किया जा सके। अभी धान का समय है और खेतों में बिना खाद फसल उगाना इनके लिए यक्ष प्रश्न बना है।
रिपोर्ट गुरुदेव सिंह लखीमपुर खीरी