श्री राम जन्म भूमि पूजन देश के लिये एतिहासिक दिन – युवा नेता नीरज रावत।
सोरों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्री राम जन्मभूमि पूजन पर मिष्ठान वितरण किया ।
कासगंज जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र में अयोध्या में रामजन्मभूमि के शिलान्यास और भूमि पूजन के ऐतिहासिक दिन के अवसर पर सोरों शूकर क्षेत्र में भी उल्लास का माहौल है। बीजेपी युवा नेता नीरज रावत के नेतृत्व में सोरों के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुह मीठा करा कर बधाई भी दी और श्री राम के जयकारे से गली मोहल्ले गुंजायमान रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय दुबे जिला अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय गोविंद तिवारी मण्डल मंत्री नीरज रावत मनोज गुप्ता अर्जुन लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।