Video : युवक ने लगाया गांव के एक दबंग व्यक्ति पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप
ललितपुर थाना पाली के अंतर्गत ग्राम बरौदी नकीव निवासी मजबूत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि भूमि 67 पर जो जमीन हैं उस पर पुलिस एवं लेखपाल द्वारा गढ़वड करके विपक्षी पहलवान पुत्र धनीराम वीर सिंह पुत्र धनीराम देवी सिंह पुत्र शंकर अजय पुत्र पहलवान निवासी बरौदी नकीब ने साजिश कर कर पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर लिया है।
पीड़ित ने बताया है कि विपक्षी गणों ने उसके खेत की 6 मुंडिया उखाड़ कर तोड़कर फेंक दी जब पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पाली में की तो वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विपक्षी उसके खेत की 6 मुंडी एवं तीन बबूल के पेड़ पर अवैध कब्जा कल लिया है एवं विपक्षी द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है की थाना पाली के पुलिस वालों द्वारा उसके यहां रोज घर पर आकर पैसों की मांग करते हैं एवं परेशान करते हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई प्रार्थना पत्र पर मजबूत सिंह के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट : राहुल साहू
पंकज कुमार रैकवार