युवक शराब के नशे में धुत होकर नदी में कूदा, हुई मौत
महराजगंज-महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मी नगर टोला सेमरा के करीब रोहिन नदी में नेपाल निवासी एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
उसकी पत्नी ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि नेपाल के जिला रुपनदेही गांव पालिका सेमरपानी वार्ड नम्बर -1 निवासी इद्रजीत कुर्मी के रुप में किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक व्यक्ति का ससुराल नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी मे है। बताया गया कि मृतक इंद्रजीत कुछ साथियों के साथ शराब पीने के बाद रोहिन नदी में कुद गया और उसकी मौत हो गई।
उक्त व्यक्ति की परिजनों ने काफी छानबीन की परंतु उसकी लाश सोनौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ग्राम के टोला सेमरा के समीप रोहिन नदी के किनारे पाया गया।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : अरविन्द पटेल महराजगंज