ज़िलाधिकारी द्वारा मंदूरी एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंदूरी एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्याें में तेजी लायें और जो भी निर्माण कार्य अवशेष हैं, उसे 15 दिन में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पार्किंग और लैण्डस्केपिंग का कार्य अभी तक प्रारम्भ नही हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को सख्त निर्देश दिये कि कार्याें को प्रारम्भ कराकर जल्द से जल्द पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट पर साफ-सफाई रखें और एयरपोर्ट के बाहर की गंदगी को डीपीआरओ के माध्यम से साफ कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट के पास सटे हुए जिन मकानों को हटाया जाना है, उनका मूल्यांकन कर अद्यतन स्थिति पता कर भुगतान कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि मकान को वहाॅ से हटाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी उपस्थित रहे।