युवक ने लगाया लूटपाट व जान से मारने का आरोप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत

ललितपुर न्यूज : ललितपुर नाराहट के अंतर्गत ग्राम ककरूवा निवासी सुजान सिंह पुत्र लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि दिनांक १५-०७-२०२० को रात्रि 10:30 बजे वह अपने घर से अपने बेड़ा के लिए जा रहा था की रास्ते में पतरे राजा पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ककरूवा एवं बड़े राजा पुत्र विरसमबेनदृ सिंह उर्फ कल्लू राजा ठाकुर निवासी बनयाना दोनों लोगों ने पीड़ित को पकड़ कर गले की सोने की चैन वजन डेढ़ तोला एवं सेट की ऊपर की जेव में से 5000 रुपया लूट लिए एवं मारपीट करके गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने प्रार्थना पत्र बताया है कि इन लोगों के ऊपर लूट गैंगस्टर डकैती गुंडा एक्ट जैसी गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पतरे राजा जिला बदल है फिर भी वह अपने परिवार के साथ गांव में निवास करता है । गांव वालों से रंगदारी व मारपीट करता चला आ रहा है उक्त लोगों ने टीकमगढ़ जिले में डकैती व धारा 307 ताo हिo के मुकदमे चल रहे हैं। पीड़ित ने बताया है कि इन लोगों की शिकायत करने थाना नाराहट गया था मगर वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

रिपोर्ट – राहुल साहू

पंकज कुमार रायकवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *