अपने बच्चों को इंग्लिश, दूसरों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं – सदन में गरजे CM योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “समाजवादी दोहरे चरित्र के हैं, ये हर अच्छे काम का विरोध करते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के लोग उर्दू की वकालत तो करते हैं, लेकिन अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ाकर मौलवी बनाना चाहते हैं।
समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है,
ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ…
उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं,
ये नहीं चल सकता है… pic.twitter.com/8RGaWJdY1h
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2025
स्थानीय भाषाओं के सम्मान की बात
विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने यूपी की भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी भाषाओं का समर्थन करते हुए कहा कि “यह सदन केवल साहित्यिक हिंदी के लिए नहीं है। अगर कोई धाराप्रवाह हिंदी नहीं बोल सकता, तो उसे अपनी क्षेत्रीय भाषा में बोलने का अधिकार मिलना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
“हर अच्छे काम का विरोध करते हैं समाजवादी”
सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आप (सपा) हर अच्छे काम का विरोध करते हैं। अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं, लेकिन जब सरकार दूसरों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करती है, तो आप उन्हें उर्दू पढ़ाने की वकालत करते हैं। आप चाहते हैं कि वे मौलवी बनें।”
#WATCH | In the Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says “…This is the problem with you people, you (Samajwadi Party) will oppose every good work which is in the interest of the state. This type of opposition should be condemned…These people will teach their children… pic.twitter.com/CctSIyOQgg
— ANI (@ANI) February 18, 2025
बजट सत्र पर भी दिया बयान
सीएम योगी ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले उम्मीद जताई थी कि विपक्ष हार की खुन्नस सदन पर नहीं निकालेगा और कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि “विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देगी।”
20 फरवरी को पेश होगा बजट
विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित है, और 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान राज्य के विकास और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। CM योगी के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है, और विपक्ष ने भी पलटवार की तैयारी शुरू कर दी है।