भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने नाराहट मंडल के ग्रामों में किया डोर टू डोर जनसंपर्क
ललितपुर जनपद की महरौनी विधानसभा 227 के नाराहट मंडल के जमौरा, सरखडी,जिलौनी ईमिलिया, नयागाव वगौनी, झरावटा, खेराई, बडगाना, जमुनिया, वैरवारा परसई आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बड़े -बूड़ो के पैर छुकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
डोर टू डोर कैम्पन के तहत क्षेत्र में 20-20 लोगो की टोलियां बनाकर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जनसम्पर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जनता ने उनको तिलक लगाकर व फूल माला,श्रीफल, देकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया। मंत्री जी ने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में जो अधूरे रह गए कार्य को सरकार बनते ही जल्दी ही पूरा करवाएंगे।
इस दौरान मनोज कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत, सुनील मिश्रा,गजराज लोधी, अटल दुबे, देवेन्द्र गुरु जिला मीडिया प्रभारी,ओमकार दुबे,राजीव राय शिवादित्य राजा,के पी राजा, सिद्धार्थ , दीपेन्द्र, राजेन्द्र सिंह प्रधान, डा संन्तोष जमौरा,मानक पटेल, काशीराम पटेल, रामसेवक पटेल, हरी सिंह, वहादुर पटेल, रामचरन पटेल,शालिगराम पटेल,हरगोबिंद पटेल अखलेश पांडे, ओमकार पांडे रामकंकन पांडे वगौनी साथ रहे आदि लोगो ने अलग अलग टोलियां बनाकर जनसम्पर्क किया।
महरौनी विधानसभा के समस्त मंडलों के सक्ति केन्द्रों में पन्ना प्रमुखों की वैठक हुयी । महरौनी विधान सभा के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में मंण्डल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सेंगर महरौनी, देवेंद्र तिवारी गोना,अरुण दुबे वानपुर, सूरज चौधरी मडावरा, भगवान सिंह नाराहट, कुंजन सिंह विरधा, पुनीत चौरसिया पाली, में संम्पन्न करायी गयी । गजेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र पटैरिया, शिवम् नामदेव, अबध बिहारी पटैरिया, इन्द्रपाल सिंह सिंदवाहा, पवन मोदी,शैलेंद्र प्रताप सिंह, विदेश पाल, संदीप जैन, अशशू पंडा, दीपक तिवारी, केशवेद्र सिंह, सित्तू राजा, साहब सिंह, रवि खरे, प्रभू साहू, जगदीश निरंजन, प्रभूराय, चन्द्रभान पाल, जयपाल सिंह, जसवंत सिंह, द्रगपाल सिंह, रामनाथ रजक, चन्द्र भान राजपूत, आदि प्रमुख रहे ।
रिपोर्ट राहुल साहू