कोविड-19 परिणाम सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ललितपुर

दिनाँक 25.09.2020

1. दिनाँक 22.09.2020 को कुल 1592 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1540 परिणाम ऋणात्मक, 44 परिणाम धनात्मक, 05 परिणाम लम्बित तथा 03 सैम्पल रिजेक्ट हुए है।

2. दिनाँक 23.09.2020 को कुल 1496 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1456 परिणाम ऋणात्मक, 08 परिणाम धनात्मक 30 परिणाम लम्बित तथा 02 सैम्पल रिजेक्ट हुए है।

3. दिनाँक 24.09.2020 को कुल 1732 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1161 परिणाम ऋणात्मक, 11 परिणाम धनात्मक तथा 560 परिणाम लम्बित हैं।

नोटः-

● विगत 24 घण्टे में कुल 21 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है, जिनका विवरण निम्नलिखित है-

1. राशि जैन, 20, लक्ष्मीपुरा

2. दीपेन्द्र सेंगर/उदयवीर सिंह, 31, भरतपुरा हाउस के पास आजादपुरा

3. मूलचन्द श्रीवास्तव, 50, रामनगर ललितपुर

4. सतेन्द्र नायक, 31, थनवारा जखौरा

5. भारत सिंह/श्याम सिंह, 53, भारत एक्सक्लूसिव ललितपुर

6. कृष्णपाल/लक्ष्मीप्रसाद, 44, आई0टी0आई0 कॉलेज के सामने

7. पूनम/कृष्णपाल, 42, आई0टी0आई0 कॉलेज के सामने

8. प्रशिका शर्मा/कृष्णपाल, 15, आई0टी0आई0 कॉलेज के सामने

9. प्रंजल शर्मा/कृष्णपाल, 18, आई0टी0आई0 कॉलेज के सामने

10. आशा सिंघई/कमलेश कुमार, 64, नई बस्ती

11. बृजेन्द्र कुमार, 31, कैलगुवां ब्रान्च ग्रामीण बैंक

12. नरेश, 32, जखौरा ललितपुर

13. नम्रता, 25, जखौरा ललितपुर

14. दीपक, 31, रायपुर जखौरा

15. कुन्दनबाई, 70, पिपरा जखौरा

16. विवके गौतम, 41, बिरधा

17. स्वाति वर्मा, 28, बिरधा

18. मंजू, 17, पिपरा जखौरा

19. अजय, 22, परसता मड़ावरा

20. अनिल, 32, कैलगुवां बार

21. रामस्वरुप/बनवारीलाल, 34, सी0एच0सी0 बार

● विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 28 (अब तक डिस्चार्ज 1959)

● जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 345

जनपद में दिनांक 25.09.2020 को 12ः00 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 95192 सैम्पल लिये गए हैं तथा 814 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 93783 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इनमें 91487 ऋणात्मक व 2296 धनात्मक हैं (45 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) कुल धनात्मक 2341 व 37 मृतक हैं तथा 595 परिणाम लम्बित हैं।

बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।

जिला सूचना अधिकारी, ललितपुर

रिपोर्ट: राहुल साहू,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *