एम.एम.एच. कॉलेज: इंस्टिट्यूशनल इन्नोवेशन सेल की मीटिंग में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
कल दिनांक 12 अगस्त, 2023 को एम. एम. एच. कॉलेज, गाजियाबाद में इंस्टिट्यूशनल इन्नोवेशन सेल (IIC) की शैक्षिक सत्र 2023-24 की पहली बैठक प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कन्वेनर उपस्थिति रहे। नए सत्र में महाविद्यालय अपने विभिन्न विभागों में एक टीम के रूप में छात्र / छात्राओं को जोड़कर नवाचार की दिशा में कैसे बढ़ सकता है। नए विचार और आइडियाज कैसे शिक्षण संस्थानों में विकसित हो। इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श कर भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई। अन्य शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और मीडिया एवं कॉर्पोरेट घरानो के साथ MOU हस्ताक्षर कर एम. एम. एच. इंस्टिट्यूशनल इन्नोवेशन सेल नए अनुसन्धान और पेटेंट करने की दिशा में काम करेंगी।
प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की यह सरकार का बहुत महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है इस दिशा में सभी गंभीर शिक्षकों को मिलकर महाविद्यालय में नवोनमेष का वातावरण बनाने का काम करना है। इसके लिए जो भी जरूरी संसाधन आवश्यक होंगे महाविद्यालय उस दिशा में सकारात्मक सहयोग के लिए तत्पर है। बैठक में समिति के सभी कांविनर प्रो. ए. के. भार्गव, प्रो अपर्णा मल्होत्रा, प्रो आभा दुबे, प्रो पूनम गुप्ता, प्रो अनिल गोविंदन, प्रो दीप्ती, प्रो शालू त्यागी, डॉ विनीता धीरान, डॉ गार्गी, डॉ अंजली दत्त, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार, हर्षिता, निशा, हरीदत्त, आदि सभी उपस्थित रहे।