जखौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में बनाये जा रहे रीडिंग कार्नर बच्चों की पहुँच में होगी पुस्तके

जो लोग पढ़ सकते है वो लोग बेहतर देख सकते है BEO जमील अहमद

 

जखौरा ब्लॉक के प्रा विद्यालय नई बस्ती देहरे बाबा में मसौरा न्यायपंचायत के सभी विद्यालयों में रीडिंग कार्नर स्थापित करने के उद्देश्य से खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद द्वारा गूंज संस्था के सुशील कुमार से सम्पर्क किया गया और रीडिंग कार्नर बनाने के लिए विद्यालयों में पुस्तके चाही गई जिसके क्रम में गूंज संस्था ने 10 विद्यालयों के लिये 5000 पुस्तके उपलब्ध कराई।


इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने कहा कि अपनी कक्षा में एक रीडिंग कॉर्नर बनाने से आपके छात्रों को एक ख़ास जगह मिलती है, जहाँ वे अपनी किताबें रख सकते हैं और उनकी सामग्री को अपने आप से देख सकते हैं। कक्षा के रीडिंग कॉर्नर को बनाने और उसमें संसाधनों की व्यवस्था करने में छात्रों को शामिल करना महत्वपूर्ण है।
गूंज संस्था के प्रमुख शुशील जी ने संस्था के बारे में बताया हम लोग समुदाय के साथ और बच्चों के साथ मिल कर कार्य करते है यदि आप लोगो को समुदाय का सही सहयोग नही मिल रहा है तो हमारी संस्था की मद्त ले सकते है।
प्रधानाध्यापक अनन्त तिवारी ने बताया कि इस प्रकार होगा रीडिंग कार्नर का उपयोग
प्रत्येक स्कूल में रीडिंग कॉर्नर बनाए जाएंगे। किताबों को इसी में रखा जाएगा।
प्रत्येक कक्षा के लिए सप्ताह का एक दिन निश्चित रहेगा। इसमें विद्यार्थी समूह में इन किताबों को पढ़ेंगे।
एक सप्ताह में एक किताब को पूरा करना होगा।


प्रारंभ में विद्यार्थियों को जोर-जोर से किताब पढ़ने को कहा जाएगा, जिससे यदि वह पढ़ने में कोई गलती करते हैं तो उसमें सुधार किया जा सके।
रीडिंग क्लब की ओर से यह गतिविधि पूरे वर्षभर की जाएगी। इसके हालांकि कोई अंक नहीं मिलेंगे, लेकिन अंग्रेजी उच्चारण सुधार के लिए यह प्रयास शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे हैं।
इन विद्यालयों को कराई गई रीडिंग कार्नर के लिए सामग्री उपलब्ध प्रा. विद्यालय रघुनाथपुरा, प्रा. विद्यालय मसौरा बैरियल, प्रा. विद्यालय नईबस्ती मिर्चवारा, प्रा. विद्यालय जामुंधाना प्रा. विद्यालय हरिजन बस्ती मसौरा, प्रा. विद्यालय सुरउआ, अंग्रेजी माध्यम प्रा विद्यालय मिर्चवारा और पनारी, उ.प्रा विद्यालय निवाई कम्पोजिट, उ प्रा विद्यालय खडेरा, उ प्रा विद्यालय घटवार, उ प्रा विद्यालय जिज्यावन अन्त में आभार अनन्त तिवारी ने किया।

ललितपुर संवाददाता
राहुल साहू खिरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *