खम्बों के आभाव में लकड़ी के सहारे हो रही बिजली सप्लाई, कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में सौंपा।
मड़ावरा (ललितपुर)| जिलाधिकारी ललितपुर अन्नवी दिनेश कुमार को संबोधित एक पत्र कस्बा मड़ावरा वासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सौंपा और बताया कि मास्टर कालोनी में करीब बीस परिवार निवासरत हैं, इन सभी परिवारों द्वारा बिजली विभाग से कनेक्शन लिए गए हैं लेकिन बिभाग द्वारा बिजली के खंभे मुहल्ले में नहीं लगाए गए इससे मुहल्ला में बिजली सप्लाई की समुचित व्यबस्था नहीं है। मुहल्ला बासियों द्वारा जुगाड़ हेतू स्वंम चन्दा जोड़ा गया और मुहल्ला में अस्थाई लकड़ी के खंभे लगाकर तार बांधे गए। ये कभी भी जरा सी ठोकर लगने से क्षतिग्रस्त होकर टूट सकते हैं। इससे बडी घटना घटित होने की आशंका बनीं हुई है। कस्बा बासियों ने कालोनी निवासी हाकिम सिंह की चक्की के बगल से नई मास्टर कालोनी की गली में बिजली के खंभे लगवाए जाने की मांग की है।
सौंपे गए पत्र पर कमलेश नामदेव, रजनी नामदेव, मानकुंवर नामदेव, गोकुल प्रसाद, रविंद्र नामदेव, सीमा नामदेव, साधना, नीलेश, कामिनी, मुलायम सिंह, सुनीता देवी, हाकिम सिंह, रेखा, श्रीराम, रश्मि, उमा देवी, बिनोद, ऊधम, लीला, बृजेश, कल्पना, पुष्पेंद्र सिंह, सुजान सिंह, शिवेन्द्र सिंह, मोहनी, राजकिशोर, दीवान सिंह, राजेन्द्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, नीमा, लाखन सिंह, बासुदेव, पंकज, रीता, सुजान सिंह आदि के हस्ताक्षर अंकित बताये गए।
रिपोर्ट राहुल साहू