IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर, एमएस धोनी फिर बने CSK के कप्तान

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते IPL 2025 के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। यह जानकारी खुद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी।

गायकवाड़ को यह चोट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी, जिसमें उन्होंने 63 रन की पारी खेली थी। इसके बावजूद, उन्होंने दिल्ली और पंजाब के खिलाफ मैच खेला, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स में उनकी चोट गंभीर पाई गई।

 एमएस धोनी फिर से कमान संभालेंगे

टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि एमएस धोनी शेष सत्र में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। 43 वर्षीय धोनी ने 2008 से 2023 तक CSK की कप्तानी की थी, और 2024 में उन्होंने यह जिम्मेदारी गायकवाड़ को सौंपी थी।

 CSK की मौजूदा स्थिति

CSK का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है — टीम ने पहले पांच में से चार मैच गंवाए हैं और पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। अब कप्तानी में हुए बदलाव से टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

CSK का अगला मैच शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *