“पिता की हत्या, कर्ज़ माफी और 50 लाख का बीमा क्लेम – आखिर सच कब तक छिपा रहता?”
उत्तर प्रदेश के नोएडा मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने अपने पिता की चाकू के वार करके हत्या कर दी। खुद को भी एक चाकू मारा। होम व पर्सनल लोन का कर्ज माफ़ कराया। 50 लाख के बीमे की राशि भी बीमा कम्पनी से ले ली। पुलिस ने हत्या के मुकदमे की जांच की तो क़ातिल बेटा संतोष निकला। जिसने अपने पिता प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
परिवार के लोगों को नहीं लगने दी बीमा क्लेम मिलने की भनक
हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और महज तीन महीने के भीतर 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। मृतक के भाई गिरधारी उर्फ गुड्डू व मां को भी पैसे की भनक नहीं लगने दी। बैंक से पिता के नाम पर लोन माफ करवाने के दस्तावेज बताकर मां का अंगूठा लगवाकर बीमा क्लेम की मिली पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।