यूपी विधानसभा चुनाव: एबीपी सी-वोटर का सर्वे आया सामने, अखिलेश यादव को मिली बढ़त
एबीपी न्यूज-सीवोटर के तीसरे जनमत सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भाजपा के लिए करीबी जीत की भविष्यवाणी की गई है। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां एक ही दावा कर रहीं हैं कि सरकार उनकी ही बनेगी। लेकिन जनता अपना मत किसे देगी? यह अभी भविष्य के गर्भ में है। सभी पार्टियां इस वक्त वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही हैं। इस बीच एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर यूपी चुनाव पर सर्वे किया है। ताजा सर्वे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को बढ़त मिली है, वहीं बीजेपी वहीं की वहीं है।
सी वोटर सर्वे के अनुसार, यूपी में समाजवादी पार्टी को 151-163 सीटें मिलने की संभावना है. अगर साल 2017 के विधानसभा चुनाव से तुलना की जाए तो अखिलेश यादव को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव यानि साल 2017 में अखिलेश यादव को 47 सीटों से संतोष करना पड़ा था। तीसरे जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, यूपी में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव सीएम पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवार हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 212-224 सीटों के साथ राज्य में बरकरार रह सकती है, जबकि उसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) भी 151-163 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 12-24 सीटों के साथ तीसरे स्थान रह सकती है।
सी वोटर के ताजा सर्वे में कहा गया है कि 403 सीट वाली यूपी विधानसभा में बीजेपी 212 से 224 सीटें जीत सकती है तो समाजवादी पार्टी 151 से 163 सीटों पर कब्जा कर सकती है। बीएसपी को 12 से 24 सीटें सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस महज 2-10 सीटों पर सिमट सकती है। यूपी में बीजेपी को 40 फीसदी सीटें मिल सकती हैं तो समाजवादी पार्टी को 34 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। बीएसपी को 13 फीसदी और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।