विम्स में 167वें दिन बाईस (22) संक्रमित मरीजो ने कोरोना को हराया
हमारी टीम ने मानवता सेवा का शानदार उदाहरण पेश किया – डॉ0 सुधीर गिरि, चैयरमेन, वेंक्टेश्वरा समूह।
कोरोना उपचार में देश का आदर्श/मॉडल हॉस्पिटल बना विम्स – डॉ0 राजीव, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा समूह।
मेरठ/गजरौला। ’’वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ’’विम्स’’ से 167वें दिन आज फिर बायीस (22) संक्रमित मरीजो ने कोरोना को मात दी। कोरोना के सफलतम उपचार में ’’वेंक्टेश्वरा समूह’’ के ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल’’ ने आज फिर शत्-प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी के साथ बायीस कोरोना संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सकुशल उनके घर के लिए रवाना किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजो का निशुल्क उपचार एवं देखभाल कर मानव सेवा की एक शानदार मिसाल पेश की है। हमने किसी भी सरकारी सहायता के बिना अभी तक सभी 622 कोरोना संक्रमित मरीज को अभी तक बिल्कुल ठीक कर दिखाया है। हमने पूरे देश में किसी भी सरकारी/निजी हस्पतालो के मुकाबले अभी तक बिना किसी डेथ के शत्-प्रतिशत रिकवरी के साथ सभी कोरोना संक्रमितो को ठीक कर दिखाया है जो एक वैश्विक रिकार्ड है।
मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुशील शर्मा ने बताया कि आज ठीक होने वाले मरीजो में रवि (21 वर्ष), सोनू (23 वर्ष), श्वेता (17 वर्ष), अनीता (30 वर्ष), बीना (48 वर्ष), इन्द्रा (30 वर्ष), मेहराज (13 वर्ष), रमेश (44 वर्ष), दीपक तोमर (24 वर्ष), पंकज (30 वर्ष), सोनू कुमार (35 वर्ष), पंकज (29 वर्ष), राजीव (28 वर्ष), युदरेश कुमार (28 वर्ष), ताहिर (38 वर्ष), शहजाद (36 वर्ष), नवीन कुमार (23 वर्ष), सीमा (48 वर्ष), अक्षय शुक्ला (25 वर्ष), रजनी (39 वर्ष), मलाय सिंह (47 वर्ष), मनीश (12 वर्ष) थे।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि हमने पिछले 167 दिनो में बिना किसी डेथ के विम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 622 मरीजो को पूरी तरह स्वस्थ कर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है, एवं हम दिन-रात निस्वार्थ भाव से देश से कोरोना के खातमे के लिए पूरी टीम के साथ रात दिन काम कर रहे है। इस अवसर पर कुलपति डा0 पी0के0 भारती, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डा0 अलका सिंह, डा0 प्रेम सागर साहनी, डॉ0 गोपाल यादव, आनन्द नागर, अरूण कुमार गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

उमेश पाण्डेय,मेरठ