करूणा की प्रतिमूर्ति थे कुंवर बहादुर::– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास
प्रतापगढ़ स्वर्गीय रमेश बहादुर सिंह पूर्व विधायक के भतीजे बाबू कुंवर बहादुर सिंह शिक्षक जिनकी आज तेरहवीं पर धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा आप करुणा की प्रतिमूर्ति थे। आपके अंदर क्रोध ईर्ष्या और अहंकार रंच मात्र का नहीं था। भगवान जगन्नाथ जी से प्रार्थना करते हुए कहा कि मृत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
जनपद के अनेक संभ्रांत व्यक्तियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । साथ में बाबू शिव शंकर सिंह संतोष दुबे पूर्व सभासद उनके पुत्र हैप्पी सिंह गिरधारी सिंह तथा कार्यक्रम में मुन्ना यादव पूर्व विधायक गिरजेश तिवारी पत्रकार बाबू भगवान भगत सिंह जूड़ापुर अवधेश मिश्रा पूर्व राज्य मंत्री अशोक मिश्रा महामंत्री संजय पांडे उदय प्रताप सिंह लालबहादुर तिवारी एडवोकेट मदन सिंह प्रधान बहुंचरा सुरेंद्र सिंह कामता प्रसाद यादव रमेश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रह कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आप एक शिक्षक के रूप में तथा एक समाजसेवी के रूप में अपनी ईमानदारी कर्मठता के कारण लोगों में प्रिय थे।