बलिया: कोविड-19 व संचारी बीमारियों से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने 26 जुलाई को बलिया आएंगे CM योगी
कोरोना संक्रमण और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी सख्त हैं। इसके लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। इसी क्रम में CM योगी, कोविड-19 व संचारी बीमारियों संबंधी निरीक्षण हेतु 26 जुलाई 2020 को बलिया पहुँच रहे हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर 11:20 बजे कैस्टरब्रिज स्कूल बसन्तपुर में लैंड करेगा। वहां से कलेक्ट्रेट पहुंचकर दोपहर 1 बजे तक कोविड-19 व संचारी रोगों के सम्बंध में मण्डलायुक्त आज़मगढ़, बलिया व मऊ जिले के जिलाधिकारी और CMO के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं आईएमए एसोसिएशन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात 2:20 बजे यहां से BHU वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
मणि मंजरी के परिजन नहीं मिल पाएंगे CM योगी से:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बलिया दौरे की खबर जब अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी, जिन्होंने कुछ दिन पहले अपने आवास पर सुसाइड कर लिया था, के परिजन मुख्यमंत्री से मिलने के लिए निवेदन किये लेकिन उनका ये आग्रह अस्वीकार कर दिया गया है। बताया गया कि मुख्यमंत्री का शेड्यूल व्यस्त होने के कारण ऐसा किया गया है।