सफल रहा डीएम अनिल ढींगरा के ढाई साल का कार्यकाल, शासन ने किया तबादला

मेरठ,

सफल रहा डीएम अनिल ढींगरा के ढाई साल का कार्यकाल
शासन ने किया डीएम ढींगरा का तबादला
के.बाला जी बने मेरठ के नये डीएम

मेरठ, 12 सितम्बर (प्र)। मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा का ढाई साल का कार्यकाल काफी सफल रहा। इस दौरान उन्होने जनपद में अनेक उतार-चढाव का सामना किया। श्री ढींगरा ने जनपद में फरवरी 2018 को कार्यभार ग्रहण किया था। शासन द्वारा देर रात उनका तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के0बालाजी को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है। श्री बालाजी 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है।

इन जिलों के डीएम बदले

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी के बालाजी को डीएम मेरठ बनाया गया है
यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को डीएम इटावा।
विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव तथा अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ विशाल भारद्वाज को अब डीएम सीतापुर बनाया गया है।
विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग दिनेश कुमार को डीएम ललितपुर।
संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अब डीएम सुल्तानपुर होंगे।
सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को डीएम गाजीपुर।
उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण राजेश पाण्डे को डीएम मऊ।
उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण दिव्या मित्तल को डीएम संत कबीरनगर नियुक्त किया गया है।

मेरठ के जिलाधिकारी रहे अनिल ढींगरा, इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, ललितपुर के जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, सुल्तानपुर की जिलाधिकारी सी.इंदुमति, गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्या और मऊ के जिलाधिकारी रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

रिपोर्ट: जिला सवांददाता
उमेश पाण्डेय,मेरठ

 

 

 

 

 

 

 

  • आप हमारे Telegram  चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे  : UP Express News
  • आप हमारे Whats App  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे : UP Express News
  • आप हमारे Facebook Page  को लाइक करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 
  • आप हमें  Twitter  पर Follow  करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 
  • आप हमें  Instagram पर Follow  करने के लिए यहाँ क्लीक करे : UP Express News 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *