यूपी ‘स्कूल चलो अभियान’ -विधायकों को 1-1 स्कूल गोद लेने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रावस्ती सेस्कूल चलो अभियानकी शुरुआत कर दी है। इस दौरान उन्होंने हर विधायक को एक स्कूल गोद लेने के लिए कहा है । उन्होंने कहा कि सभी अपने स्तर से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें. साक्षरता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। 

ज्ञात हो कि यह अभियान कम साक्षरता वाले जिलों में खासकर चलाया जाएगा । इसके तहत 2 करोड़ बच्चों कोस्कूल चलो अभियानके साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को सफल बनाने के लिए 30 अप्रैल तक डोरटूडोर अभियान की शुरुआत की जाएगी।

यूपी: 100% एडमीशन के लक्ष्य के साथ स्कूल चलो अभियान आज से लक्ष्य रखा है CM योगी श्रावस्ती से स्वयं किए इस अभियान की शुरुआत।

विधायकों को 1-1 स्कूल गोद लेने के निर्देश

स्कूलों मे सुनिश्चित होगी शिक्षको की तैनाती

छात्रों को यूनिफॉर्म, जूतेमोजे भी उपलब्ध कराएगी सरकार

सभी विद्यालयों में सुनिश्चित हो शौचालय, पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर और स्मार्ट क्लास

अभियान में शिक्षक घरघर जाकर बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने और स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे

  सबसे ज़्यादा एडमिशन करवाने वाले प्रिंसपल को किया जाएगा सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published.