बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल छह सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा

ललितपुर। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को तुरंत निदान करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने छै: सूत्रीय मांग करते हुए अवगत कराया कि नवनियुक्त अध्यापकों को दो सत्यापन पर वेतन निर्गत की जाये एवं शेष सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराये जायें। अवशेष अध्यापकों की कार्य सेवा पुस्तिका ब्लॉक बार तिथि निर्धारित कर शीघ्र बनवायी जायें।

एनपीएस से आच्छादित इच्छुक शिक्षकों जिनको प्रान नम्बर आवण्टित नहीं किये गए हैं उन्हें कैम्प लगाकर शीघ्र प्रान नम्बर आवण्टन की प्रक्रिया शुरू की जाये। वर्षों से लाम्बित पदोन्नति प्रक्रिया रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र पूर्ण करायी जाये एवं शिक्षामित्रों का मानदेय प्रत्येक माह की 7 तारीख तक भेजा जाये। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह बुंदेला, प्रांतीय प्रवक्ता वीर दुबे, जिला प्रवक्ता विशाल जैन पवा, महामंत्री गजराज सिंह परमार, आजाद सिंह, रामप्रकाश तिवारी, अंकित जैन चौधरी, रवि वर्मा, राजेंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार पंथ, हरीशंकर, देशबंधु नरवरिया, राजू यादव आदि के हस्ताक्षर हैं।।।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *