अखिल भारतीय भूमिहार महासभा की कोर कमेटी की बैठक संपन्न। लिए गए ऐतिहासिक निर्णय
अखिल भारतीय भूमिहार महासभा के तत्वावधान में कोर कमेटी की बैठक तारामंडल स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय संयोजक रघुबंश राय ने निम्न प्रस्ताव रखे और उसपर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में महासभा के विशेष मानक के मोनोग्राम,सम्मान पट्टे अर्थात् अंगवस्त्र की डिज़ाइन, पर चर्चा के बाद फ़ैसला लिया गया कि अब किसी भी बैठक ,सम्मेलन में मंच पर केवल भगवान परशुराम का भव्य चित्र रहेगा । मंच पर कोई व्यक्ति नहीं होगा।इससे सबको समानता का एहसास होगा।
संचालनकर्ता जिसे आहवान करेंगे वो ही मंच पर जाकर अपना उद्बोधन देंगे और पुनः अपने भूमिहार भाइयों के साथ सामने स्थान पर बैठेंगे । केवल दंडी स्वामी या संतों को छोड़कर।
अखिल भारतीय भूमिहार महासभा के तत्त्वावधान में पक्का बाज़ार पर स्थित माँ दुर्गा मंदिर पर श्रीराम कथा का पहला आयोजन होगा उसके साथ ही गोरखपुर में भूमिहार भवन के निर्माण के लिए अभियान प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक को अभिषेक राय गांधी, देबब्रत राय रामदेव राय ने अपने विचार रखे और सभी प्रस्ताव को पारित किया गया।
रघुबंश राय(हिंदू)
केंद्रीय संयोजक
अखिल भारतीय भूमिहार महासभा
