श्रीसिद्धपीठचण्डी मंदिर धाम में आलोकिक मंदिर का हुआ प्रथम शिला पूजन

ललितपुर न्यूज

सुप्रसिद्ध श्रीसिद्धपीठ चण्डी माता मंदिर धाम अब अतिसुन्दर नक्काशी के साथ सुसज्जित विशालकाय मंदिर के रूप में विख्यात होगा। नये रंग-रूप और जीवन्त प्रतिमाओं के साथ मंदिर का आलौकिक भव्य स्वरूप जल्द ही लोगों के समक्ष होगा। शुक्रवार को माँ चण्डी के भव्य मंदिर भवन की प्रथम शिला पूजन के दौरान परम पूज्य गुरूदेव चण्डी पीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरी महाराज ने विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया।

साधू जी

इस दौरान पूज्य गुरुदेव ने कहा कि यह माता के मंदिर की प्रथम शिला रखी गयी। आज से निरंतर शिलाओं को लगाने का कार्य चलता रहेगा। मंदिर में लगने वाली शिलाओं पर नक्काशी का कार्य विगत कई महीनों से जारी है। शुक्रवार को मंदिर निर्माण के कुशल गुजरात से आये आर्केटेक्ट विनीत त्रिवेदी और ठेकेदार लीनेश सोमपुर गुजरात उनके साथियों ने बताया कि शिलाओं को कुशल कारीगरों द्वारा तैयार कर लगाने का कार्य लगातर जारी रहेगा। प्रथम शिला पूजन के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनेक भक्तगण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *